रामनगर: कार्बेट का बिजरानी जोन पर्यटकों के लिए खुला, बाघ के हुए दीदार
रामनगर, अमृत विचार। कार्बेट नेशनल पार्क के तीन जोन में शुक्रवार से नाइट स्टे शुरू हो गया। करीब साढे़ तीन महीने बाद कार्बेट पार्क का बिजरानी जोन भी पर्यटकों के लिए खुल गया है। शुक्रवार को आम डंडा गेट पर विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी ने फीता काटकर पर्यटकों को जंगल सफारी के लिए रवाना किया। …
रामनगर, अमृत विचार। कार्बेट नेशनल पार्क के तीन जोन में शुक्रवार से नाइट स्टे शुरू हो गया। करीब साढे़ तीन महीने बाद कार्बेट पार्क का बिजरानी जोन भी पर्यटकों के लिए खुल गया है। शुक्रवार को आम डंडा गेट पर विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी ने फीता काटकर पर्यटकों को जंगल सफारी के लिए रवाना किया। बिजरानी जोन में सुबह और शाम की पाली में 60 जिप्सियों से करीब 380 पर्यटकों ने भ्रमण किया।
ऐसा पहली बार है कि 15 अक्तूबर से ही कार्बेट पार्क के जोनों में नाइट स्टे शुरू हो गया है। इससे पहले 15 नवंबर से नाइट स्टे शुरू होता था। रेंज अधिकारी बिंदर पाल ने बताया कि अब पर्यटक बिजरानी रेस्ट हाउस, मालानी रेस्ट हाउस, ढेला रेस्ट हाउस और झिरना रेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम कर सकते हैं।
इन सभी रेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम के लिए 31 अक्टूबर तक की बुकिंग फुल है। रामनगर प्रभाग का सीतावनी जोन भी पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। उन्होंने बताया कि बिजरानी जोन में अधिकतर पर्यटकों को बाघ के दीदार हुए हालांकि कई पर्यटकों को निराशा भी हाथ लगी।
