रायबरेलीः दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, मां-बेटी लहूलुहान, जानें मामला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के खुशियालगंज मजरे रामपुर खास में मवेशी बांधने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने मां-बेटी पर धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शनिवारसुबह की है। जानकारी के …

रायबरेली। जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के खुशियालगंज मजरे रामपुर खास में मवेशी बांधने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने मां-बेटी पर धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शनिवारसुबह की है।

जानकारी के मुताबिक सुबह खुशियाल गंज मजरे रामपुर खास गांव में रामरती पत्नी राजाराम का ज्ञानवती पत्नी श्रीराम से पशु बांधने को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद होता देख ज्ञानवती के बेटे अजय, प्रदीप और रामदेव ने रामरती और उसकी बेटी प्रीती पर लाठी और धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया।

विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल मां-बेटी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही दूसरे पक्ष के श्रीराम को भी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि मामले में तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार