टप्पेबाजी कर भाग रहे बदमाश को भीड़ ने पकड़ा, जानें फिर क्या हुआ?

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। टप्पेबाजी करके भाग रहे एक मोटरसाइकिल सवार के पीछे करीब 500 मीटर तक घिसटने के बाद युवक ने उसे ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया।  इस बीच पहुंचे उपजिलाधिकारी ने बदमाश को भीड़ से छुड़ाकर पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक शनिवार को सुमेरगंज निवासी गोविंद गुप्ता सड़क के किनारे स्थित अपनी …

बाराबंकी। टप्पेबाजी करके भाग रहे एक मोटरसाइकिल सवार के पीछे करीब 500 मीटर तक घिसटने के बाद युवक ने उसे ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया।  इस बीच पहुंचे उपजिलाधिकारी ने बदमाश को भीड़ से छुड़ाकर पुलिस के हवाले कर दिया।

जानकारी के मुताबिक शनिवार को सुमेरगंज निवासी गोविंद गुप्ता सड़क के किनारे स्थित अपनी जनरल मर्चेंट की दुकान साप्ताहिक बंदी के दौरान खोल कर बैठा हुआ था। तभी सन्नाटा देख उसकी दुकान पर तीन फेरी वालों ने पहुंचकर उनमें से एक ने अपनी गठरी गोविंद के सुपुर्दगी में देते हुए कहा कि 16 हजार रुपए अभी दे दीजिए थोड़ी देर में वापस आकर 17 हजार रुपए आपको दूंगा।

गोविंद ने लालच में आकर आसपास के लोगों से पैसा इकट्ठा करके उसे दे दिया लेकिन जैसे ही फेरीवाला व्यक्ति मोटरसाइकिल पर बैठकर भागने लगा गोविंद को किसी बात पर शक हुआ और वह उसकी मोटरसाइकिल के पीछे कैरियर पकड़कर लटक गया।

मोटरसाइकिल सवार टप्पेबाज तेजी से भागने लगा लेकिन गोविंद ने मोटरसाइकिल नहीं छोड़ी जिससे वह करीब 500 मीटर तक घिसटता चला गया। इस घटना को देख रहे कई दुकानदार भी उसके पीछे भागे। अचानक मोटरसाइकिल असंतुलित होकर पलट गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने भाग रहे बदमाश को पकड़ लिया। तभी उप जिलाधिकारी विजय द्विवेदी मौके पर पहुंच गए और पकड़े गए युवक को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले गए। जहां पर पकड़े गए युवक की पहचान श्रावस्ती जनपद के भुलभूलिया निवासी सुरेश के रूप में हुई है। पुलिस ने गोविंद के पिता शिव कुमार गुप्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार