छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा: दुर्गा विसर्जन को जा रहे लोगों को गांजे से भारी कार से रौंदा, एक मौत, 26 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

जशपुर। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में कार से कुलचने का मामला शांत नहीं हुआ। तब तक छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक कार सवार ने दुर्गा विसर्जन को जा रहे लोगों को कुलच दिया। जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई तो वहीं करीब 26 लोग घायल हो गए है। गुस्साए लोगों ने …

जशपुर। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में कार से कुलचने का मामला शांत नहीं हुआ। तब तक छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक कार सवार ने दुर्गा विसर्जन को जा रहे लोगों को कुलच दिया। जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई तो वहीं करीब 26 लोग घायल हो गए है। गुस्साए लोगों ने कार ड्राइवर को पकड़ कर पहले उसकी जमकर धुनाई की। बाद में कार को आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि कार में गांजा भरा हुआ था। हादसे में घायल हुए 26 लोगों में से 4 लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

जुलूस में शामिल थे करीब 150 लोग
दरअसल, यह घटना जशपुर के पत्थलगांव की है। जहां दोपहर डेढ़ बजे सात पंड़ालों की मूर्तियों के विसर्जन के लिए करीब 150 लोग जा रहे थे। जुलूस कुछ ही दूर निकल पाया था कि इसी बीच बाजार के बीच पीछे से आई कार ने जुलूस में शामिल लोगों को कुचल दिया। कार की टक्कर से गौरव अग्रवाल (21) नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बैंड बजा रहे 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार के कुचलते ही मौके पर भगदड़ मच गई। आनन फानन में लोग कार सवार को पकड़ने के लिए भागे। करीब पांच किलोमीटर दूर जाकर भीड़ ने कार सवार को पकड लिया। जिसके बाद जमकर उसकी धुनाई की। इस घटना की वजह से वहां के लोगों में गुस्सा भरा हुआ है।

कार की स्पीड 100 से अधिक
बताया जा रहा है कि कार की स्पीड 100 किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक तेज थी। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। लोगों का यह भी कहना है कि आरोपी गांजा तस्करी करने वाले लोग हैं। उन्होंने ही दुर्गा विसर्जन में शामिल लोगों को टक्कर मारी है। हालांकि हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने पहले पत्थलगांव थाने का घेराव किया। बाद में गुमला-कटनी नेशनल हाइवे पर मृतक का शव रखकर चक्काजाम कर दिया है।

भीड़ ने कार में लगा दी आग
घटना के बाद भीड़ ने पीछा कर कार के ड्राइवर को 5 किलोमीटर दूर सुखरापारा से पकड़ा। लोगों ने पहले उसकी पिटाई की। बाद में कार को भी आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से आरोपी को भीड़ से छुड़ाया है। लोगों के गुस्से को देखते हुए मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है। आरोप है कि गांजे की तस्करी में एक एएसआई भी शामिल है। पुलिस का कहना है कि आरोपी कार सवार एएसआई के साथ ही मिलकर गांजा तस्करी करने की फिराक में था। इसलिए एएसआई के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की गई है।

संबंधित समाचार