अमरोहा : चोरों ने 30 लाख की नकदी व जेवर उड़ाए , जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमरोहा/डिडौली, अमृत विचार। कोतवाली से मात्र चंद कदमों की दूरी पर बेखौफ चोरों ने सोना, चांदी जेवरात व नकदी समेत 30 लाख रुपए से अधिक की चोरी को अंजाम दिया। जाग होने पर चोर वहाँ से फरार हो गए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दे दी है। वहीं पुलिस मामले की जांच मे जुटी है। …

अमरोहा/डिडौली, अमृत विचार। कोतवाली से मात्र चंद कदमों की दूरी पर बेखौफ चोरों ने सोना, चांदी जेवरात व नकदी समेत 30 लाख रुपए से अधिक की चोरी को अंजाम दिया। जाग होने पर चोर वहाँ से फरार हो गए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दे दी है। वहीं पुलिस मामले की जांच मे जुटी है। यह घटना कस्बा डिडौली की है।

यहाँ अहमद हसन उर्फ पप्पू मिस्त्री का परिवार रहता है। अहमद हसन ट्रैक्टर के स्पेयर पार्ट्स की दुकान व खुद भी ट्रैक्टर का मेकेनिक है। बुधवार की रात को परिवार घर में सो रहा था। 14 अकटुबर की सुबह तड़के 2 बजे चोर घर में घुसे और घर में रखी 16 लाख रुपये की नकदी, सोना, चांदी जेवरात समेत कुल 30 लाख से अधिक की चोरी को अंजाम देकर चोर वहां से फरार हो गए।

शोर होने पर पड़ोसी एकत्रित हो गए तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। सीओ सिटी सतीश पांडे, व फॉरेंसिक टीम ने भी मौका मुआयना किया। सीओ सतीश चंद्र का कहना है कि जल्दी मामले का खुलासा किया जाएगा।

संबंधित समाचार