हरदोई: मंदिरों में चल रहा कन्या भोज का आयोजन, भक्तों की उमड़ी भीड़

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। पिछले दो वर्षों से करोना के चलते कहीं भी सामूहिक आयोजन नहीं हो सके। इस बार करोना का कम कहर होने के कारण मंदिरों में सामूहिक भोज का आयोजन किया जा रहा है। नगर के रामजानकी मंदिर में हवन का आयोजन हुआ। इसके बाद मंदिर में कन्या भोज प्रारंभ हुआ। मंदिर में आए दर्जनों …

हरदोई। पिछले दो वर्षों से करोना के चलते कहीं भी सामूहिक आयोजन नहीं हो सके। इस बार करोना का कम कहर होने के कारण मंदिरों में सामूहिक भोज का आयोजन किया जा रहा है। नगर के रामजानकी मंदिर में हवन का आयोजन हुआ। इसके बाद मंदिर में कन्या भोज प्रारंभ हुआ। मंदिर में आए दर्जनों लोगों ने कन्याओं को भोजन कराकर उन्हें दक्षिणा दी। भक्तों ने कन्याओं का आशीर्वाद प्राप्त किया।

नगर के रामजानकी मंदिर में गुरुवार को हवन का आयोजन किया गया तत्पश्चात मंदिर में भक्तों द्वारा कन्या भोज कराए गए मंदिर में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने कन्याओं को भोजन कराया उनको दक्षिणा देकर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर परिसर में आयोजित हवन में मुख्य यजमान वह मंदिर के प्रबंधक राकेश अग्रवाल ,दिलीप गुप्ता, गुड्डू गुप्ता सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे मुख्य पुजारी मैथिली शरण में हवन पूजन कराया। तत्पश्चात मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। इस मौके पर मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे। करोना कब है कम होने के बाद लगभग दो वर्षों बाद नवरात्रि के पश्चात मंदिरों में सामूहिक कन्या भोज व इतनी भीड़ भाड़ दिखाई पड़ी है।

संबंधित समाचार