Aryan Khan Bail: स्टार किड की जमानत पर आज होगी सुनवाई, किंग खान ने हायर किया नया वकील

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान की जमानत पर आज 2:45 बजे से सुनवाई होनी है। लंबे समय की मशक्कत के बाद भी उनकी जमानत नहीं हो पाई थी। 11 अक्टूबर को भी जमानत टल गई थी। अब आज फैसला होगी कि आर्यन खान को बेल मिलेगी या नहीं। स्टार किड की जमानत का …

मुंबई। ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान की जमानत पर आज 2:45 बजे से सुनवाई होनी है। लंबे समय की मशक्कत के बाद भी उनकी जमानत नहीं हो पाई थी। 11 अक्टूबर को भी जमानत टल गई थी। अब आज फैसला होगी कि आर्यन खान को बेल मिलेगी या नहीं।

स्टार किड की जमानत का इंतजार उनका पूरा परिवार लंबे समय से कर रहा है। परिवार के साथ किंग खान के सपोर्टर भी आर्यन की जमानत की दुआएं कर रहे हैं। खान परिवार अब काफी बेचैन हो रहा है। खबरों की मानें तो शाहरुख खान चाहते हैं कि वो एक बार आर्यन से मिल लें।

आर्यन खान का केस अब तक सतीश मानशिंदे लड़ रहे थे, लेकिन अब शाहरुख खान ने सीनियर एडवोकेट अमित देसाई को केस के लिए हायर कर लिया है। 11 अक्टूबर को सतीश मानशिंदे के साथ अमित देसाई  भी सेशन कोर्ट में देखे गए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो  आर्यन खान  जेल का खाना नहीं खा रहा हैं और पारेल जी बिस्कुट खाकर ही पेट भर रहे हैं। जेल के अधिकारी उसे और उसके साथ के लोगों को जेल का खाना दे रहे हैं लेकिन सभी ने उस खाने से इनकार कर दिया है।

 

संबंधित समाचार