रायबरेली: 33 केवी लाइन में खराबी से एक लाख की आबादी रही परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। एक तरफ बिजली का उत्पादन कम होने से दिक्कत है तो वहीं सोमवार रात और मंगलवार सुबह 33 केवी लाइन में फाल्ट होने से शहर की एक लाख की आबादी बिना बिजली के परेशान रही। बताते हैं कि त्रिपुला ट्रांसमिशन से जुड़े नगर के बिजली उपकेंद्र इंदिरा नगर और प्रगतिपुरम की आपूर्ति नौ घंटे …

रायबरेली। एक तरफ बिजली का उत्पादन कम होने से दिक्कत है तो वहीं सोमवार रात और मंगलवार सुबह 33 केवी लाइन में फाल्ट होने से शहर की एक लाख की आबादी बिना बिजली के परेशान रही। बताते हैं कि त्रिपुला ट्रांसमिशन से जुड़े नगर के बिजली उपकेंद्र इंदिरा नगर और प्रगतिपुरम की आपूर्ति नौ घंटे तक प्रभावित रही।

दोनों उपकेंद्रों से इंदिरा नगर, कचहरी रोड, निराला नगर, मधुबन मार्केट, अयोध्यापुरी, नेहरू नगर, जेल गार्डेन रोड आदि मोहल्लों को बिजली आपूर्ति होती है। पहले देर रात करीब 10 बजे इंदिरा नगर उपकेंद्र की 33 केवी लाइन में खराबी आई। आंदोलन के कारण उपकेंद्र के जेई और एसडीओ नदारद रहे। इस पर अधीक्षण अभियंता और एक्सईएन के निर्देश पर संविदा कर्मियों ने पेट्रोलिंग शुरू की। रतापुर पर फिरोज गांधी पालीटेक्निक के अंदर से गुजरी लाइन पर पेड़ की डाल लटकी थी।

दो बजे इस डाल को काटकर हटाया गया, तब आपूर्ति बहाल हुई। वहीं सुबह करीब सात बजे प्रगतिपुरम बिजली उपकेंद्र की 33 केवी लाइन में खराबी आ गई। इसे भी दूर करने में करीब पांच घंटे का समय लग गया। इस दौरान दोनों बिजली उपकेंद्रों से जुड़े मुहल्लों के लोग उमस भरी गर्मी में बिना बिजली के परेशान रहे।

संबंधित समाचार