हंसा मर्डर केस: एसपी सिटी से बोली सौम्या, ठाकुर सबसे बड़ा संदिग्ध

हल्द्वानी, अमृत विचार। हंसा मर्डर केस मामले में सोमवार को हंसा की बेटी सौम्या और साक्षी ने एसपी सिटी डॉ.जगदीश चंद्र से मुलाकात की। उन्होंने इस मामले में सबसे बड़ा सस्पेक्ट ठाकुर को बताया और कहा कि ठाकुर से कड़ाई से पूछताछ होनी चाहिए। सौम्या ने एसपी सिटी से कहा कि ठाकुर उनके पिता हंसा दत्त …
हल्द्वानी, अमृत विचार। हंसा मर्डर केस मामले में सोमवार को हंसा की बेटी सौम्या और साक्षी ने एसपी सिटी डॉ.जगदीश चंद्र से मुलाकात की। उन्होंने इस मामले में सबसे बड़ा सस्पेक्ट ठाकुर को बताया और कहा कि ठाकुर से कड़ाई से पूछताछ होनी चाहिए।
सौम्या ने एसपी सिटी से कहा कि ठाकुर उनके पिता हंसा दत्त का केयर टेकर था और वो इस मामले में सबकुछ जानता है। वारदात के रोज भी उससे पूछताछ की गई और जितनी बार पूछताछ की गई, उतनी बार ठाकुर ने बयान बदले। सौम्या ने शक जाहिर किया कि उनके पिता की मौत में ठाकुर का हाथ हो सकता है और वो आरोपियों से मिला है। सौम्या ने दोनों आरोपी शिवा और अक्षत की गिरफ्तारी की मांग की।
जिस पर एसपी सिटी ने कहाकि अभी तक दोनों के खिलाफ कोई सुबूत नहीं मिले हैं और न ही कोई प्रत्यक्षदर्शी है। ऐसे में गिरफ्तार संभव नहीं है। एसपी सिटी ने दोनों बेटियों को भरोसा दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा। दरअसल, सौम्या डीआईजी निलेश आनंद भरणे और एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी से इस मामले में मुलाकात करने गईं थी, लेकिन किसी कारणवश जब मुलाकात नहीं हो सकी तो उन्होंने एसपी सिटी डॉ.जगदीश चंद्र से मुलाकात की।
मामले की निष्पक्ष और बारीकि से जांच की जा रही है। प्रयास है कि मामला जल्द से जल्द खोला जाए। रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है और यदि आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य मिले तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का जानकारों से अध्यन कराया जा रहा है।-डॉ.जगदीश चंद्र, एसपी सिटी