दिल्ली में पाकिस्तानी आतंकी एके-47 के साथ गिरफ्तार, बड़ी साजिश नाकाम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया और उसके पास से हथियार तथा गोला बारूद बरामद किए गए हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहने वाले मोहम्मद अशरफ उर्फ अली …

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया और उसके पास से हथियार तथा गोला बारूद बरामद किए गए हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहने वाले मोहम्मद अशरफ उर्फ अली ने फर्जी दस्तावेजों के जरिये भारतीय पहचान पत्र हासिल किया।

वह भारतीय नागरिक के तौर पर रह रहा था। उसके पास से एके-47 रायफल, अन्य हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार, अशरफ को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।

इसे भी पढ़ें…

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, तीन आतंकवादी ढेर

संबंधित समाचार