बरेली: साधु के वेष में रावण ने किया सीता का हरण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। श्री रानी महालक्ष्मी बाई समिति द्वारा बड़ा बाग पर आयोजित रामलीला में मारीच प्रसंग, सीता हरण, राम विलाप, सुग्रीव मिलन आदि लीलाओं का मंचन किया गया। जिसमें शूपर्णखा की नाक कान काटे जाने पर वह इसकी सूचना अपने रावण को देती है। रावण मारीच को सोने का मृग बनकर राम लक्ष्मण का …

बरेली, अमृत विचार। श्री रानी महालक्ष्मी बाई समिति द्वारा बड़ा बाग पर आयोजित रामलीला में मारीच प्रसंग, सीता हरण, राम विलाप, सुग्रीव मिलन आदि लीलाओं का मंचन किया गया। जिसमें शूपर्णखा की नाक कान काटे जाने पर वह इसकी सूचना अपने रावण को देती है। रावण मारीच को सोने का मृग बनकर राम लक्ष्मण का ध्यान भटकाने के लिए कहता है।

इसके बाद वह सीता का हरण कर लेता है। रास्ते में जटायू रावण का विरोध करता है तो रावण जटायू को घायल कर देता है। राम कुटिया में सीता को न देखकर विलाप करते हुए वन खोजतें है। जहां जटायू उन्हें जानकारी देता है कि रावण सीता का हरण कर लंका ले गया है। राम इसके बाद शबरी के आश्रम में पहुंचते हैं। उसके बाद उनकी हनुमान से मुलाकात होती है। हनुमान राम की सुग्रीव से मित्रता कराते हैं। इस मौके पर अध्यक्ष रामगोपाल मिश्रा, विनीत अग्रवाल, उदित सक्सेना, धीरेंद्र शुक्ला, बृजेश प्रताप सिंह, रामपाल गंगवार, आदित्य मिश्रा, अभिषेक मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

शबरी की भक्ति में राम ने खाए जूठे बेर
श्री रामलीला सभा सुभाष नगर में , सीता हरण, राम शबरी मिलन, राम सुग्रीव मित्रता एवं वालि वध लीला का मंचन किया गया। जिसमें शूपर्णखा रावण के दरबार में पहुंचती है और कहती है कि दो तपस्वियों ने मेरी नाक काट दी तो रावण कहता है तुम धीरज धरो मै अभी दंडक वन में जाता हूं। रावण साधु वेष धारण कर सीता का हरण कर लाता है। सीता की खोज में राम शबरी के पास पहुंचते है। शबरी राम को सुग्रीव का पता बताती और दोनों की मित्रता होती है। उसके बाद राम वालि का वध करते है उसके बाद सीता की खोज की लीला का मंचन होता है। रावण का अभिनय मनोज राजपूत ने, वेशधारी रावण का अभिनय अमित भारद्वाज ने, हनुमान का अभिनय नितिन जौहरी ने किया। मंचन के दौरान सभा के मंत्री आलोक तायल, राजकुमार तिवारी, अखिलेश सिंह, अशोक शर्मा, दिलीप श्रीवास्तव, मिलन सक्सेना, प्रदीप अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति