नैनीताल: 3944 विद्यार्थियों को किताबें खरीदने के लिए मिले 11.56 लाख

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिले के सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों की किताबों के लिए शिक्षा विभाग ने 11.56 लाख रुपए जारी कर दिए हैं। इससे पहली से आठवीं तक के 3944 विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। कक्षा 1 से 5वीं तक के बच्चों को 250 रुपए व 6 से 8वीं तक के …

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिले के सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों की किताबों के लिए शिक्षा विभाग ने 11.56 लाख रुपए जारी कर दिए हैं। इससे पहली से आठवीं तक के 3944 विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।


कक्षा 1 से 5वीं तक के बच्चों को 250 रुपए व 6 से 8वीं तक के बच्चों को 400 रुपए किताबें खरीदने के लिए मिलते हैं। जिले में ब्लॉकों की ओर से विभाग को प्राइमरी कक्षाओं के 2807 और उच्च प्राथमिक के 1137 कुल 3944 विद्यार्थियों की किताबों के लिए बजट की मांग की गई थी।

जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा नैनीताल कमलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मांग के अनुरूप ब्लॉकों को 11.56 लाख रुपए की अवशेष धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। जिन विद्यार्थियों के बैंक में खाते हैं, उन्हें डीबीटी के माध्यम से और जिनके खाते नहीं हैं, उन्हें एसएमसी के माध्यम से भुगतान करने के निर्देश दिए हैं।

संबंधित समाचार