रामपुर: दढ़ियाल के पास नाले में मिला अज्ञात महिला का सड़ा गला शव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

दढ़ियाल (रामपुर), अमृत विचार। चौकी क्षेत्र के एक गांव के समीप बीहड़ के नाले में महिला का सड़ा गला शव पड़ा था। शव पड़े होने की सूचना आसपास के गांवों में फैल गई। कुछ ही देर में मौके पर आसपास के गांव वालों का तांता लग गया। सूचना पाकर चौकी प्रभारी पुलिस बल को साथ …

दढ़ियाल (रामपुर), अमृत विचार। चौकी क्षेत्र के एक गांव के समीप बीहड़ के नाले में महिला का सड़ा गला शव पड़ा था। शव पड़े होने की सूचना आसपास के गांवों में फैल गई। कुछ ही देर में मौके पर आसपास के गांव वालों का तांता लग गया। सूचना पाकर चौकी प्रभारी पुलिस बल को साथ पहुंच गए। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी।

चौकी क्षेत्र के कुंड़ेसरा-भाटीखेड़ा मार्ग पर गांव भाटीखेड़ा के पास बीहड़ के नाले में शनिवार को महिला का दिखाई दिया। बीहड़ के नाले में महिला का शव होने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पाकर चौकी प्रभारी सतीश कुमार पुलिस बल को लेकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मार्ग से लगभग बीस फीट नीचे बीहड़ की पुलिया से ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। जमा भीड़ को महिला की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी।

चौकी प्रभारी सतीश कुमार ने महिला पुलिसकर्मी को बुलाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सतीश कुमार ने बताया कि शव तीन से चार दिन पुराना हैं महिला का शव गले होने की वजह से चोटों का पता नहीं चल सका। पुलिस जांच कर रही है कि महिला यहां कैसे पहुंची या किसी ने हत्या करके शव यहां फेंका है।

महिला की हत्या की आशंका
कुंड़ेसरा-भाटीखेड़ा मार्ग पर गांव भाटीखेड़ा के पास बीहड़ के नाले में मिले महिला के शव को ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बीहड़ के नाले में नाम मात्र का पानी चलता हैं। जहां महिला का शव मिला है, उस पुलिया पर लोहा का गेट लगा हुआ हैं।पानी के साथ महिला बह कर आ नहीं सकती।महिला को मारकर बीहड़ के नाले में पुलिया के नीचे डाला गया हैं।

किसी भी स्थानीय का हाथ होने की आशंका
कुंड़ेसरा-भाटीखेड़ा मार्ग पर गांव भाटीखेड़ा के पास बीहड़ के नाले में मिले महिला के शव को लेकर ग्रामीणों में चर्चा हैं कि खांड़ीखेड़ा से लेकर सूरजपुर जमालगंज तक जाने वाले सुनसान रास्ते में लोकल का बंदा ही जानता है। दूर दराज के बंदे को इस रास्ते का पता ही नहीं है। महिला को मारने बाद शव को लाकर बीहड़ के नाले में लाकर डालने में लोकल के बंदे का हाथ भी हो सकता हैं।

संबंधित समाचार