बरेली: विद्या भवन में हुआ छात्र परिषद का चुनाव, विजेताओं को सौंपी जिम्मेदारियां
बरेली, अमृत विचार। शहर के विद्या भवन पब्लिक स्कूल में शनिवार को छात्र परिषद का चुनाव हुआ। जिसका शुभारंभ स्कल के प्रबंधक रवि प्रकाश अग्रवाल ने किया। सबसे पहले चुनाव के लिए पहुंचे छात्रों को चुनाव के रूल समझाए गए। इसके बाद चुनाव शुरू किया गया। सभी विजेताओं के स्कूल प्रबधंन की तरफ से बधाई …
बरेली, अमृत विचार। शहर के विद्या भवन पब्लिक स्कूल में शनिवार को छात्र परिषद का चुनाव हुआ। जिसका शुभारंभ स्कल के प्रबंधक रवि प्रकाश अग्रवाल ने किया। सबसे पहले चुनाव के लिए पहुंचे छात्रों को चुनाव के रूल समझाए गए। इसके बाद चुनाव शुरू किया गया। सभी विजेताओं के स्कूल प्रबधंन की तरफ से बधाई दी गई।
चुनाव के बाद ये छात्र छात्राएं चुने गए
स्कूल के प्रधानाचार्य योहान कुवंर ने बताया कि चुनाव में 12वीं के इशान सिंह को मास्टर हेड ब्वाय, और गरिमा को हेड गर्ल चुना गया। तो वहीं, हेड ब्वॉय के रुप में 11वीं के आदित्य मिश्रा, और हेड गर्ल स्वपनिल को चुना गया। इसी के साथ को-हेड ब्वाय में 12वीं के आर्यन सिंह और को-हेड गर्ल में 11वीं की तनिष्का थापा का नाम सामने आया।
डिसीप्लीन कैप्टन ब्वाय 11वीं के अभिषेक और गर्ल में रितिका चन्द अब्बल रही। स्पॉट्स कैप्टन ब्वाय में 10वीं आयान शेख, और गर्ल में समिता को चुना गया। कलचरल कैप्टन ब्वाय में 10वीं के अब्दुल्ला अख्तर और गर्ल में परी सारस्वत आगे रही। वहीं, लैग्वेंज कैप्टन व्वाय आर्यन और गर्ल हिमाद्री को चुना गया।
यह भी पढ़े-
बरेली: ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 80 फीसदी लोगों ने नहीं लगवाई कोरोना की दूसरी डोज
