बरेली: आरोप… डीबीटी एप ने शिक्षकों को उलझाया, बच्चों की पढ़ाई हुई बेपटरी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा विभाग में इन दिनों डीबीटी एप पर बच्चों के डाटा फीडिंग का काम चल रहा है। मगर यह काम अभी तक पूरा नहीं हो सका है। वजह है, एप और वेबसाइट का सही ढंग से काम न करना। हालात अब यह हो चुके है कि शिक्षक संघ डीबीटी एप की …

बरेली, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा विभाग में इन दिनों डीबीटी एप पर बच्चों के डाटा फीडिंग का काम चल रहा है। मगर यह काम अभी तक पूरा नहीं हो सका है। वजह है, एप और वेबसाइट का सही ढंग से काम न करना। हालात अब यह हो चुके है कि शिक्षक संघ डीबीटी एप की वजह से बच्चों की पढ़ाई बेपटरी होने का भी आरोप लगाने लगे है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नरेश गंगवार का कहना है कि इस एप ने शिक्षकों को उलझाया हुआ है। शिक्षकों को महज एक कंप्यूटर ऑपरेटर बनाकर छोड़ दिया गया है।

जब स्कूल खुले तो अच्छे मिले थे परिणाम
संघ के जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार का कहना है कि सितंबर में जब स्कूल खुले तो बच्चों को बेहतर पढ़ाई कराकर अच्छे रिजल्ट लाने की कोशिश की गई। मगर पढ़ाई कराते महज 15 दिन ही बीते होंगे। कि तब तक डीबीटी एप पर डाटा फीडिंग का आदेश जारी हो गया। जिसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई ध्वस्त हो गई। सभी शिक्षक बच्चों की पढ़ाई छोड़ डाटा फीडिंग का काम करने में जुट गए। मगर इसके बाद भी एप के न चलने की वजह से अभी तक महज 50 फीसदी डाटा ही फीड हो सका है।

पैसे देकर कराई जा रही डाटा फीडिंग
आरोप है कि विभागीय दबाव की वजह से हालात यह हो चुके है कि जिन शिक्षकों को डाटा फीड करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वह मजबूरी में 5 से 10 रुपये देकर प्रति बच्चे के हिसाब से डाटा फीड करा रहे है। उन्हें अपनी जेब से भी अतिरिक्त खर्च करना पड़ रहा है। नरेश गंगवार का कहना है कि विभाग ने शिक्षकों को एक कंप्यूटर ऑपरेटर बनाकर छोड़ दिया है। उन्हें उनके मूल कार्य से भटका दिया है।

यह भी पढ़े-

बरेली: घर से गायब हुई बेटी को ढूंढने के लिए पुलिस के चक्कर काट रही मां

संबंधित समाचार