लखनऊ: अलग-अलग थानाक्षेत्र में हुआ सड़क हादसा, तीन की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में तीन की मौत हो गई, जबकि युवती घायल हो गई। गोमती नगर विस्तार इलाके में शुक्रवार को बंधा रोड पर एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें एक छात्रा व एक छात्रा की मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवती घायल …

लखनऊ। राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में तीन की मौत हो गई, जबकि युवती घायल हो गई। गोमती नगर विस्तार इलाके में शुक्रवार को बंधा रोड पर एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें एक छात्रा व एक छात्रा की मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवती घायल हो गई। इधर गाजीपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग रिक्शा चालक की जान चली गई।

इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार के मुताबिक शुक्रवार की शाम एक बाइक पर दो लड़कियां समेत तीन लोग सवार थे। बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण बंधा रोड पर पर आचानक डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें रायबरेली की 22 साल निवासी पल्लवी और 21 साल की बस्ती निवासी आदित्य भट्ट की मौत हो गई। जबकि एक युवती घायल हो गई। रास्ते से गुजर रहे डीजी फायर ने अपने होमगार्ड व राहगीरों की मदद से घायल पल्लवी को इलाज के लिए मेदांता और आदित्य भट्ट के साथ एक और युवती को लोहिया अस्पताल में भेजवाया।

जहां इलाज के दौरान पल्लवी की मेदांता व आदित्य भट्ट की लोहिया में मौत हो गई। आदित्य भट्ट निजी कालेज में इंजीनियरिंग व पल्लवी सरदार पटेल डेंटल कालेज में पढ़ाई कर रही थी। इधर गाजीपुर थाना क्षेत्र में 65 साल के बिहार निवासी छोटेलाल की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक रिक्शा चलाता था।

संबंधित समाचार