यूपी में रोजगार का सुनहरा अवसर, जल्द शुरू होंगे 5 नये उद्योग
लखनऊ। जल्द ही यूपी में पांच नए उद्योग अपना उत्पादन शुरू करेंगे। यूपी सरकार इसके साथ ही इन्हें 254 करोड़ रुपये का इंन्सेंटिव देने को तैयार हो गई। कैबिनेट की बैठक में जल्द इससे संबंधित प्रस्ताव मंजूर होगा। पश्चिमी यूपी में लगे इन फैक्ट्री में वाशिंग मशीन, स्मार्ट फोन, टच पैनल, एलईडी आदि इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों …
लखनऊ। जल्द ही यूपी में पांच नए उद्योग अपना उत्पादन शुरू करेंगे। यूपी सरकार इसके साथ ही इन्हें 254 करोड़ रुपये का इंन्सेंटिव देने को तैयार हो गई। कैबिनेट की बैठक में जल्द इससे संबंधित प्रस्ताव मंजूर होगा। पश्चिमी यूपी में लगे इन फैक्ट्री में वाशिंग मशीन, स्मार्ट फोन, टच पैनल, एलईडी आदि इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों का निर्माण करेंगे। इससे 23 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।
बता दें कि इम्पावर्ड कमेटी ने पांच निवेशकों सत्कृति इन्फोटेनेमेंट फेंडा आडियो इंडिया, लियनचुआग इलेक्ट्रॉनिक्स, केएचवाई इलेक्ट्रॉनिक इंडिया, वीवो मोबाइल इंडिया, केएच वेटेक इंडिया द्वारा निवेश करने के बदले में मिलने वाले वित्तीय प्रोत्साहन को मंजूरी दे दी है। इन वित्तीय प्रोत्साहन में कैपिटल सबसिडी, स्टांप ड्यटी, इंटरेस्ट सबसिडी, एसजीएसटी प्रतिपूर्ति, जमीन पर छूट शामिल है। यह सारे प्रोत्साहन 253.56 करोड़ रुपये के हैं।
सरकार इन्हें इन पांच कंपनियों को यह प्रोत्साहन 8 साल में देगी। पहले साल यानी 2020-21 में 174.4 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। अगले वित्तीय वर्ष में 54.35 करोड़ दिए जाएंगे। वित्तीय वर्ष 2023-24 व वित्तीय वर्ष 2024-25 में 23.6-23.6 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। बाकी की रकम इसके बाद के सालों में दी जाएगी। इनमें कुछ कंपनियों ने उत्पादन शुरू कर दिया है या करने की ओर अग्रसर हैं।
