लखनऊ: ठेकेदार की हत्या मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। गोसाईगंज में ठेकेदार की पीट-पीटकर हत्या के मामले में दो पुजारियों समेत पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो आरोपित पुजारी अभी तक फरार हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी की निशानदेही से आलाकत्ल लाठी-डंडे बरामद किए है। गोसाईगंज इंस्पेक्टर अमरनाथ वर्मा के मुताबिक कस्बा स्थित लाला गणेश प्रसाद वर्मा बालिका …

लखनऊ। गोसाईगंज में ठेकेदार की पीट-पीटकर हत्या के मामले में दो पुजारियों समेत पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो आरोपित पुजारी अभी तक फरार हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी की निशानदेही से आलाकत्ल लाठी-डंडे बरामद किए है।

गोसाईगंज इंस्पेक्टर अमरनाथ वर्मा के मुताबिक कस्बा स्थित लाला गणेश प्रसाद वर्मा बालिका इंटर कालेज के पास स्थित हनुमान मंदिर परिसर में निर्मल अग्निहोत्री की 1 अक्टूबर को लगभग पांच बजे हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के पुत्र प्रतीक अग्निहोत्री की ओर से गोसाईगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

हालपताहनुमान मंदिर गोसाईगंज के अलावा धर्मराज यादव पुत्र राजाराम निवासी सितकिहा खुर्द को आरोपी बनाया गया था। विवेचना के दौरान वीरेंद्र प्रकाश पांडेय निवासी घुसहर का नाम प्रकाश में आया। इस मामले में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सुलतानपुर मार्ग पर बसरहिया गांव को जाने वाले रास्ते के तिराहे से ओम प्रकाश उर्फ सत्तू, चंद्रभान त्रिपाठी ,धर्मराज यादव ,वीरेंद्र पांडेय ,रविंद्र कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त डंडे को भी बरामद कर लिया है। ज्ञात हो कि मूल रूप से हरदोई जनपद के बालामऊ के जयसिंहपुर निवासी ठेकेदार निर्मल अग्निहोत्री कस्बे के बाजार वार्ड में परिवार सहित रहते थे। बीते शुक्रवार को वह महावीर ट्रस्ट की जमीन पर हनुमान मंदिर के पीछे निर्माण कार्य करा रहे थे। इस बीच पुजारियों से कहासुनी हो गई। देखते ही देखते हनुमान मन्दिर के अंदर लाठी डंडों ,लात घूसों से पीट-पीट कर निर्मल की हत्या कर शव को चैनल के बाहर फेंक दिया था।

संबंधित समाचार