परेड रामलीला का मंचन हुआ शुरू, एलईडी स्क्रीन और यूट्यूब पर हो रहा लाइव प्रसारण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर। जिले की ऐतिहासिक परेड रामलीला का मंचन शुरू हो गया है। शहरवासियों के अंदर इस रामलीला को देखने का काफी उत्साह रहता है। जिसके चलते परेड ग्राउंड पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है। इसे देखते हुए श्री रामलीला कमेटी परेड ने एक अहम निर्णय लिया है। इस बार मंच से कलाकार गायब हो …

कानपुर। जिले की ऐतिहासिक परेड रामलीला का मंचन शुरू हो गया है। शहरवासियों के अंदर इस रामलीला को देखने का काफी उत्साह रहता है। जिसके चलते परेड ग्राउंड पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है। इसे देखते हुए श्री रामलीला कमेटी परेड ने एक अहम निर्णय लिया है।

इस बार मंच से कलाकार गायब हो गए हैं। मंच पर कलाकारों की जगह एक एलईडी स्क्रीन लगाई है। जिस पर रामलीला का सीधा प्रसारण किया जाएगा। रामलीला में मथुरा से आए कलाकार भगवान राम की लीलाओं का मंचन कर रहे हैं।

रामलीला कमेटी के प्रधानमंत्री कमल किशोर अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन की ओर से लागू कोरोना गाइडलाइन के चलते भीड़ को मैनेज करना बड़ी चुनौती होगा। इसके चलते परेड रामलीला ग्राउंड पर स्क्रीन लगाई गई है। साथ ही यूट्यूब चैनल धर्म संस्कार पर भी रामलीला का लाइव प्रसारण किया जा रहा है। वहीं, रामलीला भवन में कमेटी के लोगों की मौजूदगी में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए रामलीला का मंचन किया जा रहा है।

संबंधित समाचार