बरेली: नरकुलागंज में नहीं बनाई जा रही जर्जर सड़क
बरेली, अमृत विचार। नरकुलागंज में करीब सौ मीटर रोड का हिस्सा अधूरा छोड़ दिया गया है। कई बार नगर निगम के अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई है। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। बारिश में यहां से निकलना और भी दूभर हो जाता है। जर्जर रोड का …
बरेली, अमृत विचार। नरकुलागंज में करीब सौ मीटर रोड का हिस्सा अधूरा छोड़ दिया गया है। कई बार नगर निगम के अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई है। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। बारिश में यहां से निकलना और भी दूभर हो जाता है। जर्जर रोड का निर्माण नहीं कराया जा रहा है।
मोहल्ले में बैंक ऑफ बड़ौदा व यूनियन बैंक के पास रोड का करीब सौ मीटर हिस्से का निर्माण नहीं हो रहा है। स्थानीय निवासी विमल का कहना है कि आसपास के लगभग सभी रोड बन गए हैं, लेकिन न जाने क्यों इसी रोड का निर्माण नहीं हो रहा है। अधूरी टूटी रोड के इस हिस्से में आसपास के लोग कूड़ा फैला जाते हैं।
कुछ लोग अपने गाड़ियों को खड़ी कर देते हैं। बरसात में यहां काफी कीचड़ हो जात है। इससे बदबू और कीचड़ की वजह से निकलना दूभर हो जात है। लोगों का कहना है कि इस रोड को लेकर कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। निर्माण विभाग के इंजीनियरों का कहना है कि मौके का निरीक्षण कराकर उचित कदम उठाए जाएंगे।
नरकुलागंज में मेन रोड से ही लगा हुआ यह सड़क है लेकिन इस हिस्से का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। इस वजह से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। – विमल
आसपास के रोड बन गए हैं लेकिन यही रोड नहीं बन पा रही है। लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधि भी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। – राजीव आनंद
इस सड़क के निर्माण को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रहा। इससे यहां लोग हर दिन काफी कूड़ा फेंक जाते हैं। जिससे बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है। -गोपाल अग्रवाल
