बाराबंकी: बच्चों की शिक्षा के लिए प्रथम फाउंडेशन ने संभाली कमान, जानें कैसे…
बाराबंकी। कोरोना संक्रमण की वजह से बंद हुए स्कूल से नन्हे बच्चों पर जो पढ़ाई का विपरीत असर पड़ा उसकी भरपाई के लिए प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में गांव-गांव हमारा गांव कार्यक्रम चलाकर उनकी शिक्षा को कवर किया आज रहा है। इस क्रम में ब्लॉक रामनगर के ग्राम जलुहामऊ में भाषा मोहल्ला क्लास का …
बाराबंकी। कोरोना संक्रमण की वजह से बंद हुए स्कूल से नन्हे बच्चों पर जो पढ़ाई का विपरीत असर पड़ा उसकी भरपाई के लिए प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में गांव-गांव हमारा गांव कार्यक्रम चलाकर उनकी शिक्षा को कवर किया आज रहा है। इस क्रम में ब्लॉक रामनगर के ग्राम जलुहामऊ में भाषा मोहल्ला क्लास का संचालन किया गया। जिसमें युवा युवतियों के सहयोग से गांव के प्रत्येक मोहल्ले में क्लास का संचालन किया जा रहा है।
संस्था का मुख्य उद्देश्य यह है की बच्चों के पढ़ने लिखने की दक्षता में परिवर्तन हो और अभिभावक अपने बच्चों की जिम्मेदारी स्वयं लें संस्था से गांव में कार्यरत शकील अहमद के द्वारा बताया गया की गांव में कक्षा 1 और 2 में जाने वाले बच्चों के लिए उनकी माताओं के मोहल्लेवार समूह का निर्माण किया गया है। जिसके लिए उन्हें स्कूल जाने से पूर्व की तैयारियों हेतु प्रतिदिन टैक्स मैसेज व्हाट्सएप के माध्यम से टास्क भेजे जा रहे हैं। समूह की माताओं द्वारा सप्ताह के अंत में शनिवार के दिन मीटिंग आयोजित की जाती है। जिसके कार्यक्रम समन्वयक सौरभ मिश्र एस. आर. अवधेश शरण वर्मा ,जिला समन्वयक सुरेंद्र बहादुर यादव के मार्गदर्शन से कार्यक्रम को सफल बनाया जा रहा है।
