पीलीभीत: मुंशी की पिटाई करने वाला हेड कॉन्स्टेबल लाइन हाजिर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। सम्मन तामील कराने को कहने पर मुंशी की बिलसंडा थाना परिसर में मारपीट करने वाले हेड कॉन्स्टेबल राजीव कुमार पर अफसरों ने तीन दिन बाद कार्रवाई की औपचारिकता निभाई। उसे अभी फिलहाल लाइन हाजिर कर दिया गया है। हालांकि अभी आगे और कार्रवाई होने के क़यास लगाए जा रहे है। विभाग में …

पीलीभीत, अमृत विचार। सम्मन तामील कराने को कहने पर मुंशी की बिलसंडा थाना परिसर में मारपीट करने वाले हेड कॉन्स्टेबल राजीव कुमार पर अफसरों ने तीन दिन बाद कार्रवाई की औपचारिकता निभाई। उसे अभी फिलहाल लाइन हाजिर कर दिया गया है। हालांकि अभी आगे और कार्रवाई होने के क़यास लगाए जा रहे है। विभाग में भी इसकी चर्चा है।

घटना शनिवार रात करीब पौने नौ बजे की थी। बिलसंडा थाने के मुंशी मनुज कुमार ने हेड कॉन्स्टेबल को दहेज हत्या के मामले में एक हेड कॉन्स्टेबल को साक्षी सम्मन तमिल कराने के लिए कहा था। इस बात पर नाराज होकर आए हेड कॉन्स्टेबल ने थाने पहुँचकर मुंशी से गाली गलौज की और फिर थाना परिसर में ही पिटाई कर दी थी।

इस मामले में मुंशी ने हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ तहरीर दी थी। इसे जांच के नाम पर टाल दिया गया था। जिसके बाद जांच अधिकारी सीओ बीसलपुर प्रशांत कुमार भी टालमटोल करते रहे थे। उधर, दो दिन तक कोई एक्शन अफसरों की ओर से नहीं लिया गया। इस दौरान घटना को दबाने का भी शोर मच गया था। मगर अब कार्रवाई की शुरुआत की गई है। एसपी ने हेड कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है। मगर लगाए गए आरोपो को देखते हुए सिर्फ लाइन हाजिर किये जाने पर भी सवाल उठाए गए है।

एसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि मामले की सीओ बीसलपुर को जांच दी गयी थी। इस मामले में हेड कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। अनुशासन हीनता बर्दास्त नहीं कि जाएगी।

संबंधित समाचार