बाराबंकी: राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय भवन महादेवा की व्यवस्थाएं बदहाल, जानें

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामनगर (बाराबंकी)। जिले के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय भवन महादेवा अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। जहां अधिक जर्जर होने के चलते किसी भी समय कोई बड़ा हादसा हो सकता है। महिला चिकित्सक व उनके सहायक अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करा रहे हैं। बता दें कि जिस भवन में …

रामनगर (बाराबंकी)। जिले के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय भवन महादेवा अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। जहां अधिक जर्जर होने के चलते किसी भी समय कोई बड़ा हादसा हो सकता है। महिला चिकित्सक व उनके सहायक अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करा रहे हैं।

बता दें कि जिस भवन में होम्योपैथिक चिकित्सालय का संचालन हो रहा है। वह पहले सामुदायिक केंद्र था, जो कई दशक पहले तत्कालीन ब्लॉक प्रमुख सूरतगंज कुंवर राजेंद्र सिंह के कार्यकाल में बना था। बाद में इस सामुदायिक केंद्र में चिकित्सालय का संचालन शुरू हो गया। इस चिकित्सालय पर महादेवा लोधौरा, रजनापुर, लैन, गोबरहा,मीतपुर, परसपुर बिंदौरा, मझौनी, गर्री, बखारेपुर सहित तमाम गांव से सैकड़ों की संख्या में मरीज नित्य प्रति दवा लेने आते हैं।

इसके अलावा फाल्गुनी महाशिवरात्रि व सावनी मेले में इस चिकित्सालय पर मरीजों की भारी भीड़ रहती है। चिकित्सालय पर तैनात महिला चिकित्सक व उनके सहायक स्वास्थ्य कर्मी नरेंद्र वर्मा नियत समय पर अस्पताल आकर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाइयां देते हैं। लेकिन चिकित्सालय भवन अति जर्जर होने के चलते आए दिन प्लास्टर टूट कर गिरता रहता है और वहां कि छत व दीवारें भी दरक चुकी हैं। जिससे बारिश के मौसम में पानी चिकित्सक कक्ष व स्टोर रूम में भर जाता है। महिला चिकित्सक व सहायक की कर्मठता व मृदु व्यवहार की मरीज व क्षेत्रीय जन काफी प्रशंसा भी करते हैं।

अस्पताल के ठीक सामने बना सामुदायिक शौचालय रखरखाव व साफ-सफाई न होने के चलते निष्क्रिय साबित हो रहा है। शौचालय में काफी झाड़- झंकार लगा हुआ है। शौचालय भी अति जर्जर अवस्था में है। इस संबंध में ग्राम प्रधान महादेवा राजन तिवारी का कहना है कि मेरे द्वारा अवगत कराए जाने पर बीडीओ कमलेश कुमार व एडीओ पंचायत मोहम्मद अजहर महादेवा आकर जर्जर चिकित्सा भवन व शौचालय का अवलोकन किया था। अधिकारी द्वय ने यह भी कहा है की जर्जर चिकित्सा भवन व शौचालय की शीघ्र मरम्मत कराई जाएगी।

संबंधित समाचार