सीतापुर: बदमाशों ने युवक की सोने की चेन के साथ लूटी हजारों की नकदी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सीतापुर। इलाके में बाइक सवार तीन बदमाशों ने युवक से नगदी समेत हजारों की संपति लूट ली। पीड़ित के विरोध करने पर जमकर पिटाई भी कर दी। पीड़ित ने पुलिस को घटना की तहरीर दे दी है। थानाक्षेत्र के नवागांव के मजरा समशेरगंज निवासी धर्मेन्द्र के मुताबिक वह अपनी बहन के घर जसमंडा जा रहा …

सीतापुर। इलाके में बाइक सवार तीन बदमाशों ने युवक से नगदी समेत हजारों की संपति लूट ली। पीड़ित के विरोध करने पर जमकर पिटाई भी कर दी। पीड़ित ने पुलिस को घटना की तहरीर दे दी है।

थानाक्षेत्र के नवागांव के मजरा समशेरगंज निवासी धर्मेन्द्र के मुताबिक वह अपनी बहन के घर जसमंडा जा रहा था। गांव के बाहर पहुंचते ही बाइक सवार तीन अज्ञात लोगों ने उसे रोक लिया। आरोप है कि बाइक सवारों ने मोबाइल, सोने की चेन और साढ़े नौ हजार रुपये की नगदी छीन ली। विरोध करने पर बदमाशों ने जमकर पिटाई कर दी। शोर मचाने पर ग्रामीणों को आते देख दो बदमाश भाग निकले जबकि एक को दबोच लिया गया। जिसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया हैं। पुलिस के मुताबिक यह घटना को आपसी विवाद के चलते हुई हैं। पुलिस का कहना है कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार