लखनऊ: राहुल गांधी के पहुंचने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एयरपोर्ट पर कूच

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। राहुल गांधी समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं के एयरपोर्ट पर आने की सूचना के बाद हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर कूच और जगह-जगह पर प्रदर्शन कर रहे हैं। एयरपोर्ट गेट पर ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पूर्व सांसद राकेश सचान समेत 100 से अधिक लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर इको गार्डन …

लखनऊ। राहुल गांधी समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं के एयरपोर्ट पर आने की सूचना के बाद हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर कूच और जगह-जगह पर प्रदर्शन कर रहे हैं। एयरपोर्ट गेट पर ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पूर्व सांसद राकेश सचान समेत 100 से अधिक लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर इको गार्डन भेज दिया है।

पुलिस का कहना है कि किसी को एयरपोर्ट के अंदर आने या जाने की इजाजत नहीं है। एयरपोर्ट के गेट पर सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल के जवान एसीपी स्वतंत्र सिंह के नेतृत्व में पूरी तरह से तैनात हैं। प्रदर्शनकारियों पर एयरपोर्ट में घुसने के दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए कार्यकर्ताओं को सड़क पर ही रोक दिया।

राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी की अगुवाई में भी कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट में घुसने का प्रयास किया था लेकिन पुलिस की तैनाती की वजह से कोई अंदर नहीं जा पाया।

संबंधित समाचार