काशीपुर: चोरी की तीन बाइकें, तमंचे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
काशीपुर, अमृत विचार। कुंडेश्वरी चौकी पुलिस ने चोरी की गई तीन बाइकों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। तलाशी में एक आरोपी के कब्जे से तमंचा भी बरामद हुआ है। कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी एसआई ओमप्रकाश ने बताया कि चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मालवा तिराहे के पास दो व्यक्तियों को तीन …
काशीपुर, अमृत विचार। कुंडेश्वरी चौकी पुलिस ने चोरी की गई तीन बाइकों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। तलाशी में एक आरोपी के कब्जे से तमंचा भी बरामद हुआ है।
कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी एसआई ओमप्रकाश ने बताया कि चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मालवा तिराहे के पास दो व्यक्तियों को तीन बाइकों के साथ दबोच लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम रोहित कुमार व अमित काम्बोज निवासी चैती गांव थाना आईटीआई बताया।
तलाशी लेने पर रोहित कुमार के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय कारतूस बरामद किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अलग-अलग स्थानों से बाइकों को चोरी किया था। एसआई ओमप्रकाश ने बताया कि रोहित कुमार हिस्ट्रीशीटर भी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है।
