जानकारी: जिलाधिकारी आठ अक्तूबर को मालधनचौड़ में लगाएंगे बहुद्देश्यीय शिविर
हल्द्वानी, अमृत विचार। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में खुशीराम स्मारक राजकीय माध्यमिक विद्यालय मालधनचौड़ रामनगर में आठ अक्तूबर (शुक्रवार) को सुबह 10 बजे से बहुउददेशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बहुउद्देशीय शिविर में राजस्व विभाग द्वारा लाभार्थियों के स्थाई निवास, जाति …
हल्द्वानी, अमृत विचार। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में खुशीराम स्मारक राजकीय माध्यमिक विद्यालय मालधनचौड़ रामनगर में आठ अक्तूबर (शुक्रवार) को सुबह 10 बजे से बहुउददेशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बहुउद्देशीय शिविर में राजस्व विभाग द्वारा लाभार्थियों के स्थाई निवास, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं अन्य आवश्यक प्रमाणपत्र बनाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोगियों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ उन्हें निशुल्क दवा वितरण, कोविड वैक्सीनेशन भी किया जाएगा। समाज कल्याण द्वारा समस्त प्रकार की पेंशन योजनाओं के फार्म भरवाए जाएंगे।
पेयजल निगम/जलसंस्थान/विद्युत विभाग द्वारा विभागीय जानकारियों के साथ ही बिलों का भुगतान एवं संशोधन की कार्यवाही होगी। शिविर में नए आधार कार्ड निर्माण के साथ ही संशोधन होगा। सीडीओ ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे बहुउददेशीय शिविर में स्वयं प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
