रायबरेली: डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, 1 की मौत
रायबरेली। हरचंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बल्दूपुर गांव के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर बैठी किशोरी सड़क पर गिर गई जिससे उसे डंपर ने कुचल डाला। इस कारण किशोरी की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं किशोरी भाई और मां घायल हो गए। हादसे को अंजाम देकर …
रायबरेली। हरचंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बल्दूपुर गांव के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर बैठी किशोरी सड़क पर गिर गई जिससे उसे डंपर ने कुचल डाला। इस कारण किशोरी की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं किशोरी भाई और मां घायल हो गए। हादसे को अंजाम देकर डंपर चालक फरार हो गया।
बल्दूपुर निवासी विनोद अपनी 15 साल की बहन रोशनी पुत्री राम खिलावन और मां रामरती को बाइक पर बैठाकर दवा दिलाने पीएचसी गया था। रोशनी और रामरती को कई दिनों से बुखार आ रहा था। अस्पताल से लौटने पर गांव के नजदीक सिरसाघाट से हरचंदपुर जा रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इसके चलते विनोद उछलकर सड़क के दूसरी ओर गिर गया जबकि रोशनी डंपर के पहियों के नीचे आ गई। वहीं रामरती का हाथ डंपर की टक्कर से बुरी तरह जख्मी हो गया। पहिया सिर पर चढ़ने से रोशनी की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
