सुल्तानपुर: बारिश के बीच छप्पर गिरने से महिला की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सुल्तानपुर।  दोस्तपुर थाना क्षेत्र के बरुआ सकरवारी (सरेसर) गांव निवासिनी प्रेमा देवी (48) पत्नी रामदेव मंगलवार की सुबह करीब सात बजे घर से थोड़ी दूर पर अनावासीय छ्प्पर से लकड़ी निकाल रही थी। इसी बीच कच्ची दीवार समेत पूरा छप्पर महिला के ऊपर गिर पड़ा। मलबे के नीचे दबने से महिला की घटना स्थल पर …

सुल्तानपुर।  दोस्तपुर थाना क्षेत्र के बरुआ सकरवारी (सरेसर) गांव निवासिनी प्रेमा देवी (48) पत्नी रामदेव मंगलवार की सुबह करीब सात बजे घर से थोड़ी दूर पर अनावासीय छ्प्पर से लकड़ी निकाल रही थी। इसी बीच कच्ची दीवार समेत पूरा छप्पर महिला के ऊपर गिर पड़ा। मलबे के नीचे दबने से महिला की घटना स्थल पर मौत हो गई। कुछ देर बाद जब परिवार के सदस्यों ने महिला की खोजबीन शुरू की तो उसका शव मलबे के नीचे दबा मिलने से अफरा-तफरी मच गई।

परिवार के सदस्यों द्वारा हल्ला-गुहार मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबे के नीचे से महिला का शव बाहर निकाला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतका अपने पीछे तीन विवाहित पुत्रियां व दो बेटे राहुल और सौरभ छोड़ गई है।

संबंधित समाचार