बरेली: युवा उत्सव: छात्र-छात्राओं में दिखाया लोक कला का हुनर
बरेली, अमृत विचार। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से सोमवार को जनपद स्तरीय युवा उत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिलेभर से आये छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग करते हुए मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। आईएमए सभागार में कार्यक्रम का आरंभ शहर विधायक डा. अरुण कुमार, उपनिदेशक/जिला युवा कल्याण अधिकारी …
बरेली, अमृत विचार। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से सोमवार को जनपद स्तरीय युवा उत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिलेभर से आये छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग करते हुए मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। आईएमए सभागार में कार्यक्रम का आरंभ शहर विधायक डा. अरुण कुमार, उपनिदेशक/जिला युवा कल्याण अधिकारी वीसी श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के सम्मुख द्वीप प्रज्जवलित कर किया।
इस दौरान शहर से लेकर ग्रामीण आंचलों के विभिन्न स्कूलों से पहुंचे छात्र-छात्राओं ने नृत्य, लोकगीत, एकांकी, एक्सटम्पोर, तबला वादन, हारमोनियम, गिटार, कत्थक, बांसूरी बादन व अन्य क्रियाओं में बढचढकर हिस्सा लिया। उपनिदेशक ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे साल कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में रुचि शुक्ला, डा. अंजू मिश्रा और डॉ अर्चना वर्मा रहीं। समापन पं सुशील पाठक व उपनिदेशक महिला कल्याण नीता अहिरवार के द्वारा किया गया। हरिओम सेनी, पूस सिंह, अंकुर, जेनेन्द्र शर्मा, शेफाली, कोमल, दानिश, पुष्पेन्द्र, फैल अली, फैसल खान, सुमित शर्मा, पूरन, अनिल, तिलक आदि का विशेष सहयोग रहा।
दर्शक दीर्घा में खेल जगत के खिलाड़ी सेवक रतन कुमार गुप्ता, सचिन, नाटककार संजीव शुक्ला, कमल श्रीवास्तव, राजीव, आरती गुप्ता, प्रेमलता, कलावती खुल्वे, शारदा आदि मौजूद रहे। संचालन कवि रोहित राकेश का रहा जिन्होंने अपनी कविताओं और व्यंग्य से सभी को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।
