लखीमपुर हिंसा मामले में कांग्रेसियों ने निकाला कैंडल मार्च, जानें फिर क्या हुआ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सीतापुर। लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया में मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेसियों ने द्वितीय वाहिनी पीएसी गेट से कैंडल मार्च निकालने की कोशिश की, लेकिन भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने कैंडल मार्च नहीं निकालने दिया। कांग्रेसियों ने कुछ दूर ही कैंडल मार्च निकाला था कि बीच में ही उन्हें …

सीतापुर। लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया में मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेसियों ने द्वितीय वाहिनी पीएसी गेट से कैंडल मार्च निकालने की कोशिश की, लेकिन भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने कैंडल मार्च नहीं निकालने दिया।

कांग्रेसियों ने कुछ दूर ही कैंडल मार्च निकाला था कि बीच में ही उन्हें रोक दिया गया। कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता कैंडल मार्च शहर के बुनियाद चौराहे से लेकर शहर के अंदर तक जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें द्वितीय वाहिनी पीएसी के गेट के करीब ही रोक लिया।

जानकारी अनुसार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सहित कई नेताओं को गिरफ्तार कर द्वितीय वाहिनी पीएसी के ही गेस्ट हाउस में रखा गया है। जिसके चलते कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता पीएसी वाहिनी के गेट पर ही सुबह से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। काफी संख्या में कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद हैं। कांग्रेसियों का धरना प्रदर्शन अभी भी जारी है।

संबंधित समाचार