हल्द्वानी: छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक बढ़ी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए पूर्वदशम और दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि आवेदन और सत्यापन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर …

हल्द्वानी, अमृत विचार। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए पूर्वदशम और दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि आवेदन और सत्यापन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। छात्रवृत्ति के राष्ट्रीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को आखिरी बार बढ़ाया गया है। इसके बाद छात्रों को अवसर नहीं मिल पाएगा।

अभी तक छात्रवृत्ति के लिए प्रदेश भर से करीब 50 हजार आवेदन आ चुके हैं। छात्रों की ओर से आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाने की मांग की गई थी। यह तर्क दिया गया कि मानसून के दौरान इंटरनेट का नेटवर्क खराब होने की वजह से पर्वतीय व दुर्गम इलाकों के छात्र आवेदन करने से वंचित रह गए। इन तमाम तथ्यों को ध्यान में रखते हुए शासन ने विभाग को अंतिम तारीख बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

संबंधित समाचार