रामपुर : जिलेभर में किसानों ने किया हाईवे जाम, फूंका सरकार का पुतला
रामपुर, अमृत विचार। सोमवार को लखीमपुर खीरी की घटना से आक्रोशित किसानों ने चिलचिलाती धूप की परवाह न करते हुए पूरे जिले में लंबा जाम लगा दिया। करीब तीन घंटे तक हाईवे जाम रहे। जाम से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पटवाई केमरी में भी धरना-प्रदर्शन कर जाम लगा दिया। इस दौरान …
रामपुर, अमृत विचार। सोमवार को लखीमपुर खीरी की घटना से आक्रोशित किसानों ने चिलचिलाती धूप की परवाह न करते हुए पूरे जिले में लंबा जाम लगा दिया। करीब तीन घंटे तक हाईवे जाम रहे। जाम से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पटवाई केमरी में भी धरना-प्रदर्शन कर जाम लगा दिया।

इस दौरान हाइवे पर जबरदस्त नारेबाजी के साथ पंचायत भी होती रही। पुलिस द्वारा रूट डायवर्ट किए जाने के बावजूद हाइवे पर दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं। मगर किसानों ने एम्बुलेंस आदि को निकलने से नहीं रोका। एसडीएम अशोक कुमार चौधरी व सीओ विद्या किशोर शर्मा, कोतवाल तेजवीर सिंह पुलिस फोर्स के साथ किसानों के बीच खड़े रहे।
सवेरे 10 बजे शुरू हुए इस जाम को दोपहर एक बजे के बाद समाप्त किया गया। लेकिन इससे पहले सभी किसानों ने लखीमपुर खीरी कांड में मारे गए किसानों के लिए दो मिनट का मौन रखा। वहां मौजूद एसडीएम को अपना ज्ञापन सौंपा। अंत में किसानों ने अपने विरोध का चरम दिखाते हुए सरकार के पुतले फूंके।
पुतले की खूब पिटाई भी की गई और नारेबाजी भी होती रही। वहीं, क्षेत्र में किसानों के आक्रोश को देखते हुए पूरे हाइवे तथा संवेदनशील स्थानों पर फोर्स व खुफिया तंत्र तैनात रहा। जिले के आला अधिकारी भी भ्रमण करते हुए समीक्षा में लगे रहे। विरोध प्रदर्शन में शामिल किसान नेताओं में संयुक्त मोर्चा से जुड़े अमरजीत सिंह ढिल्लो, जसपाल सिंह, लखविंदर सिंह लक्खा, जागीर सिंह, जस्सा सिंह, नृपजीत सिंह, गुरवीर सिंह, संतोष शर्मा, मोहम्मद हसन, जगजीत सिंह गिल, बिट्टू आदि कई किसान नेता शामिल रहे।
