लखीमपुर हिंसा: किसान व UP सरकार में समझौता, मृतकों के परिजनों दी जाएगी आर्थिक मदद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में किसानों की मौत के बाद यूपी प्रशासन के अधिकारियों और किसानों के बीच समझौता हो गया है। जिसमें उनकी सभी मांगे मान ली गई हैं। बता दें कि अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने सोमवार को ‘भाषा’ को बताया कि किसानों के बीच समझौते के तहत लखीमपुर में मारे …

लखनऊ। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में किसानों की मौत के बाद यूपी प्रशासन के अधिकारियों और किसानों के बीच समझौता हो गया है। जिसमें उनकी सभी मांगे मान ली गई हैं।

बता दें कि अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने सोमवार को ‘भाषा’ को बताया कि किसानों के बीच समझौते के तहत लखीमपुर में मारे गए चार किसान परिवारों को 45-45 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

इसके अलावा परिवार के एक सदस्य को स्थानीय स्तर पर सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। जबकि घायलों को बेहतर इलाज के लिए 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। वहीं, किसानों की मांग पर मामले की न्यायिक जांच उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायधीश से कराई जाएंगी।

साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों की मांग पर पूरे मामले की प्रभावी जांच जल्द से जल्द कराई जाएगी। गौरतलब है कि रविवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की ओर से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव में आयोजित किए जा रहे एक कार्यक्रम में शिरकत करने के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई।

आरोप है कि मिश्रा के बेटे आशीष ने किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी थी। जिससे उनकी मौत हो गई। मामले में आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

संबंधित समाचार