रामपुर: अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा तालीम दिलाएं मुसलमान
रामपुर, अमृत विचार। लखनऊ से आए मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि कर्बला में 18 बनी हाशिम जिन्होंने इस्लाम को बचाने के लिए अपनी अजीम कुर्बानियां पेश कीं। वे सारे मोहसिन ए इस्लाम हजरत अबु तालिब की आल से थे। मौलाना ने मुसलमानों से कहा कि वे अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा तालीम दिलाएं। …
रामपुर, अमृत विचार। लखनऊ से आए मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि कर्बला में 18 बनी हाशिम जिन्होंने इस्लाम को बचाने के लिए अपनी अजीम कुर्बानियां पेश कीं। वे सारे मोहसिन ए इस्लाम हजरत अबु तालिब की आल से थे। मौलाना ने मुसलमानों से कहा कि वे अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा तालीम दिलाएं। इल्म वह रोशनी है जो अंधेरों में उजाला पैदा करता है।
इमामबाड़ा किला में रविवार को हुई मजलिस को खिताब करते हुए आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महामंत्री मौलाना ने कहा कि इस्लाम की हिफाजत हजरत अबु तालिब और आले हजरत अबु तालिब ने की। मौलाना ने कहा कि मुसलमान अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा तालीम दिलाएं क्योंकि, इल्म में वह ताकत है जो अंधेरों में रोशनी फैला देता है। इल्म हासिल करके बच्चे दुनिया में इल्म की रोशनी से अंधेरों को दूर करेंगे और इंसानियत के खिदमतगार बनेंगे।
शायरे एहलेबैत आकाशवाणी अल्मोड़ा के सेवा निवृत्त उदघोषक अख्तर रिजवी के चेहलुम की मजलिस में मौलाना ने हजरत अबु तालिब के फजाइल बयान किए। मजलिस में मस्जिद मकबरा जनाबे आलिया के पेश इमाम सैयद अली मोहम्मद नकवी, इमाम जमाअत मस्जिद किला मौलाना जमान बाकरी, मौलाना मूसा रजा, मिर्जा मुज्तबा अली बेग हसन मियां, मिर्जा तकी बेग, कमल रिजवी, इरफान जैदी, मंसूर मियां, आरिफ मियां, राशिद हिलाल, जमशेद आगा, शहजादा गुलरेज, राशिद हुसैन,सैयद मोहम्मद अली जैदी समेत काफी तादाद में लोग मौजूद रहे।
