देहरादून: सांसद अजय भट्ट ने अभ्यर्थियों को दिया आश्वासन, मुख्यमंत्री से करेंगे बात

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

देहरादून, अमृत विचार। सहायक लेखाकार परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने रविवार को बीजापुर गेस्ट हाउस में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री व सांसद अजय भट्ट से मुलाकात की। अभ्यर्थियों ने परीक्षा में तमाम अनियमितताओं के बारे में सांसद को बताया, जिस पर सांसद ने मुख्यमंत्री से बात कर जल्द से जल्द समाधान कराने …

देहरादून, अमृत विचार। सहायक लेखाकार परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने रविवार को बीजापुर गेस्ट हाउस में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री व सांसद अजय भट्ट से मुलाकात की। अभ्यर्थियों ने परीक्षा में तमाम अनियमितताओं के बारे में सांसद को बताया, जिस पर सांसद ने मुख्यमंत्री से बात कर जल्द से जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया है।

बीजापुर गेस्ट हाउस में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री और सांसद अजय भट्ट को सहायक लेखाकार परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपते अभ्यर्थी।

हल्द्वानी निवासी विकास यादव ने बताया कि केंद्रीय मंत्री भट्ट ने अभ्यर्थियों को बात को सुनने के बाद इस मामले में मुख्यमंत्री को पत्र लिखने की बात कही है। साथ ही समाधान कराने के बारे में भी कहा है। इस दौरान धीरज परिहार, पूजा थपियाल, रेखा डबराल, उदित कुमार, कुलदीप आदि थे।
बता दें कि एक दिन पूर्व प्रदेश भर से देहरादून पहुंचे अभ्यर्थियों ने सहायक लेखाकार परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर गांधी पार्क से सीएम आवास तक कूच किया था। युवाओं के आक्रोश पर काबू पाने के लिए पुलिस ने कई अभ्यर्थियों को गिरफ्तार भी किया। युवाओं की मांग थी कि परीक्षा को रद्द कराने का आश्वासन तो मुख्यमंत्री भी दे चुके हैं लेकिन अब तक फैसला नहीं हुआ। जिस कारण सैकड़ों अभ्यर्थी सीएम आवास कूच करने के लिए एकत्रित हुए हैं।

संबंधित समाचार