विकेंड की वजह से रोडवेज बसों के बड़े फेरे, सुबह से ही पर्यटकों की लगी भीड़

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। वीकेंड में नगर पर्यटकों की भीड़भाड़ से दिनभर खूब रौनक बनी रही। इसका सबसे बड़ा फायदा रोडवेज को हुआ। शनिवार को अचानक रोडवेज में पर्यटकों की नैनीझील जाने के लिए भीड़ बढ़ने लगी। इससे आनन-फानन में रोडवेज को नैनीताल जाने के लिए बसों के फेरे बढ़ाने पड़े। स्टेशन इंचार्ज इंद्रा भट्ट ने …

हल्द्वानी, अमृत विचार। वीकेंड में नगर पर्यटकों की भीड़भाड़ से दिनभर खूब रौनक बनी रही। इसका सबसे बड़ा फायदा रोडवेज को हुआ। शनिवार को अचानक रोडवेज में पर्यटकों की नैनीझील जाने के लिए भीड़ बढ़ने लगी। इससे आनन-फानन में रोडवेज को नैनीताल जाने के लिए बसों के फेरे बढ़ाने पड़े।

स्टेशन इंचार्ज इंद्रा भट्ट ने बताया कि शनिवार को अचानक सुबह से ही लोगों की नैनीताल जाने के लिए भीड़ बढ़ने लगी। इससे पहले की लोगों को दिक्क्तों का सामना करना पड़ता उन्होंने तीन अतिरिक्त बसों को नैनीताल के लिए रवाना कर दिए व साथ ही बसों के फेरे भी बढ़ा दिए। बताया हल्द्वानी व काठगोदाम डीपो दोनों से बसों के फेरे बढ़ाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इससे रोडवेज को भी बढ़ा फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि अब उम्मीद है कि रोडवेज की स्थिति में कुछ सुधार दिखाई देगा।