कंगना रनौत ने CM योगी से की मुलाकात, गिफ्ट में मिला ‘राम जन्म भूमि पूजन’ के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला सिक्का

लखनऊ। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें एक चांदी का सिक्का भेंट किया। जिसका इस्तेमाल ‘राम जन्म भूमि पूजन’ के लिए किया जाता था। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ मुलाकात की कुछ तस्वीरें शेयर की है। एक पोस्ट में तस्वीरें शेयर करते …

लखनऊ। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें एक चांदी का सिक्का भेंट किया। जिसका इस्तेमाल ‘राम जन्म भूमि पूजन’ के लिए किया जाता था। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ मुलाकात की कुछ तस्वीरें शेयर की है।

एक पोस्ट में तस्वीरें शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन लिखा, “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलना काफी शानदार रहा। वो बेहद विनम्र और प्ररेणादायी शख्स हैं,

इतनी कम उम्र में इस तरह के प्यारे लीडर को पाना देश की जनता के लिए वाकई में कितनी बड़ी प्रिवलेज है।’

इसके अलावा एक और पोस्ट में लिखा, “मैं उत्तर प्रदेश सरकार को हमारी फिल्म तेजस की शूटिंग में उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देती हूं और माननीय मुख्यमंत्री को उनके आगामी चुनावों के लिए शुभकामनाएं भी देती हूं।’

कंगना को गिफ्ट में मिला ये खास सिक्का…

कंगना ने आगे लिखा, “मैंने इस बात पर जोर दिया कि हमारे पास उत्तर प्रदेश के एक तपस्वी राजा श्री राम चंद्र थे और अब हमारे पास योगी आदित्यनाथ हैं, आपका शासन जारी रहे महाराज जी।

” कंगना ने बताया कि सीएम योगी ने उन्हें वो सिक्का भी भेंट में दिया जो राम जन्म भूमि पूजन में इस्तेमाल हुआ था। सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। राम जन्म भूमि पूजन में इस्तेमाल किया जाने वाला वो सिक्का भी बेहद खूबसूरत लग रहा है।