हल्द्वानी: व्यापार मंडल चुनाव, 3 घण्टे में पड़ा 12 फीसद वोट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की महानगर कार्यकारिणी चुनाव में मतदान दिखा धीमा। शुरुआती तीन घण्टे में मात्र 12 फीसद से कुछ अधिक ही मत डाले जा सके। रामपुर रोड स्थित अग्रसेन धर्मशाला में चल रहे मतदान की शुरुआत शनिवार आठ बजे से हुई। 11 बजे तक 3614 के सापेक्ष 458 मतदाताओं …

हल्द्वानी, अमृत विचार। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की महानगर कार्यकारिणी चुनाव में मतदान दिखा धीमा। शुरुआती तीन घण्टे में मात्र 12 फीसद से कुछ अधिक ही मत डाले जा सके।

रामपुर रोड स्थित अग्रसेन धर्मशाला में चल रहे मतदान की शुरुआत शनिवार आठ बजे से हुई। 11 बजे तक 3614 के सापेक्ष 458 मतदाताओं ने अपना वोट मत पेटिका में कैद किया।

मतदान स्थल पर 4 बूथ बनाये गए हैं। हर बूथ पर तीन से चार सदस्यों की ड्यूटी लगी हुई है। शांतिपूर्ण ढंग से चल रहे इस चुनाव में पुलिस की सख्ती और निर्वाचन टीम की निगरानी भी जारी है।

मतदान की 3 घण्टे की अपडेट

सुबह 8 से 9 – 116
सुबह 9 से 10 – 127
सुबह 10 से 11 – 215

संबंधित समाचार