इस घर से चोरों ने नगदी सहित लाखों के जेवरात पर किया हाथ साफ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। खेड़ा में एक घर को निशाना बनाते हुए चोरो ने नगदी सहित लाखों रुपए के जेवरात चुरा लिए। सुबह ऑख खुलने पर गृह स्वामी को चोरी की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर चोरी की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात खेड़ा के वार्ड …

रुद्रपुर, अमृत विचार। खेड़ा में एक घर को निशाना बनाते हुए चोरो ने नगदी सहित लाखों रुपए के जेवरात चुरा लिए। सुबह ऑख खुलने पर गृह स्वामी को चोरी की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर चोरी की जानकारी ली।

जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात खेड़ा के वार्ड नं. 17 निवासी रिहाना बेगम के घर में चोरो ने नगदी सहित लाखों रुपए के जेवर चुरा लिए। शुक्रवार सुबह जब परिवार के लोग उठे तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था।

अलमारी का ताला टूटा हुआ था और अलमारी में रखे दो जोड़ी चांदी के पायल, दो जोड़ी सोने के कुंडल, एक सोने का पेंडील, एक सोने की अंगूठी, दो सोने की लॉंग और लॉकर में रख करीब 25 सौ रुपए गायब थे। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार