UP Election 2022: यूपी चुनाव से पहले गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का सपा के साथ गठबंधन, जानें खास

लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर ईवीएम को लेकर सवाल उठाए हैं। पंचायत चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अभी-अभी भाजपा बैलेट वोट से हारी है। साथ ही जिला पंचायत, प्रधानी, बीडीसी का चुनाव सब बैलेट वोट से पड़ा तो भाजपा बुरी तरह हार गई। …

लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर ईवीएम को लेकर सवाल उठाए हैं। पंचायत चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अभी-अभी भाजपा बैलेट वोट से हारी है।

साथ ही जिला पंचायत, प्रधानी, बीडीसी का चुनाव सब बैलेट वोट से पड़ा तो भाजपा बुरी तरह हार गई। अखिलेश ने कहा कि समाजवादी सरकार बनाइए, EVM हटाइये। अमेरिका जैसा देश भी बैलेट से करा रहा।

सरकार ने खुद व्यापारी को मारने वाले पुलिसकर्मियों को फरार कराया- अखिलेश

वहीं गोरखपुर में कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की मौत के मामले में अखिलेश यादव ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि व्यापारी को पीट पीटकर मारने वाले पुलिसकर्मियों को सरकार ने ही फरार करवा दिया है। इससे पहले एक आईपीएस को भी फरार कराया था। अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर में जो घटना हुई वो कभी नहीं हुई। अब तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने है।

अधिकारी भाजपा सरकार के दबाव में झूठ बोलते विवेक तिवारी का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा कि इसी लखनऊ में मल्टी नेशनल कंपनी में काम करने वाले की हत्या हुई थी. नोयडा में जिम इंस्ट्रक्टर को गोली मारी गई। झांसी में पुलिस ने पुष्पेंद्र की हत्या की। यूपी में बड़ी संख्या में फेक एनकाउंटर हुए, मानवाधिकार आयोग ने सबसे ज्यादा नोटिस यूपी को दी। जिस पुलिस पर भरोसा था उसी ने जान ले ली और सब फरार है।

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का सपा के साथ गठबंधन हुआ

बता दें कि चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी लगातार छोटे दलों को साथ जोड़ती जा रही है। किसी के साथ गठबंधन तो किसी का सपा में विलय. अखिलेश यादव ने पहले ही कहा था कि सपा किसी बड़े दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी बल्कि छोटे दलों को साथ जोड़ेगी। शुक्रवार को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का सपा के साथ गठबंधन हुआ तो जन परिवर्तन दल का सपा में विलय। इसके अलावा भी भाजपा, कांग्रेस, बसपा से कई पूर्व सांसद, पूर्व विधायक व अन्य नेताओं ने सपा का दामन थामा। इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि किसान, व्यापारी, नौजवान किसी का भला नही हो रहा। संविधान ने जो अधिकार दिए वो भाजपा छीन रही है।

ताजा समाचार

कोई भी पाकिस्तानी समय सीमा से अधिक भारत में न रुके, यह सुनिश्चित करें... अमित शाह ने सभी राज्यों के CM को फोन पर दिए निर्देश
Kaushambi: कौशांबी में प्रेमी युगल ने फंदा लगाकर कर दी जान, आठ मई को युवती की होनी थी शादी
UP Board result 2025: बरेली जेल के बंदियों ने यूपी बोर्ड परीक्षा में दिखाई काबिलियत, प्रथम श्रेणी से हुए पास
नाबालिग से रेप के आरोपी की अस्पताल में मौत, पीड़िता के पिता समेत दो गिरफ्तार
पहलगामव आतंकी हमला: कपिल सिब्बल ने की पीएम मोदी से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग, कहा- हम सरकार के साथ..
UP Board Result 2025: 12वीं में बरेली की बेटियों का जलवा, तुबा खान बनीं मंडल टॉपर, देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट