अयोध्या: होटल के कमरे से मिला आभूषण व्यवसायी का शव, जांच शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। कोतवाली नगर के मोतीबाग क्षेत्र स्थित एक होटल के कमरे से आभूषण व्यवसायी का शव मिलने से खलबली मच गई। पुलिस ने शव को उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने उसकी कॉल डिटेल खंगाली और परिवरजनों को सूचित कर दिया है। पुलिस का मानना है कि व्यवसायी ने आत्महत्या की है। …

अयोध्या। कोतवाली नगर के मोतीबाग क्षेत्र स्थित एक होटल के कमरे से आभूषण व्यवसायी का शव मिलने से खलबली मच गई। पुलिस ने शव को उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने उसकी कॉल डिटेल खंगाली और परिवरजनों को सूचित कर दिया है। पुलिस का मानना है कि व्यवसायी ने आत्महत्या की है। फिलहाल मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम कमरे की गहन जांच कर रही है।

प्रयागराज से आभूषण व्यवसायी शीतला प्रसाद सोनी ने 29 सितंबर की सुबह होटल में चेक इन किया था। गुरुवार की शाम को होटल वालों ने शीतला प्रसाद से नाश्ते के लिए संपर्क किया तो उन्होंने कोई रिस्पांस नहीं दिया। शुक्रवार की सुबह भी जब होटल की तरफ से शीतला प्रसाद से संपर्क करने की कोशिश की गई तो कोई जवाब न मिलने पर संचालक ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा तोड़ा तो देखा अंदर फंदे से व्यवसायी की लाश लटकी है।

एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है। मोबाइल की कॉल डिटेल खंगालने के बाद परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।

संबंधित समाचार