बरेली: बीटेक की उत्तर पुस्तिकाओं के दोबारा मूल्यांकन की मांग
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के रिजल्ट को लेकर आए दिन विरोध हो रहा है। बीसीए, बीए, बीएससी व बीकॉम के बाद अब बीटेक के छात्रों के रिजल्ट में गड़बड़ी की शिकायत की जा रही है। समाजवादी छात्रसभा (सछास) का कहना है कि 50 फीसदी छात्र फेल हो गए हैं। गुरुवार को सछास के …
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के रिजल्ट को लेकर आए दिन विरोध हो रहा है। बीसीए, बीए, बीएससी व बीकॉम के बाद अब बीटेक के छात्रों के रिजल्ट में गड़बड़ी की शिकायत की जा रही है। समाजवादी छात्रसभा (सछास) का कहना है कि 50 फीसदी छात्र फेल हो गए हैं। गुरुवार को सछास के पदाधिकारी परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद से मिले और ज्ञापन देकर बीटेक की उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन की मांग की।
परीक्षा नियंत्रक ने छात्रों को [email protected] पर अंकतालिका की छाया प्रति और मोबाइल नंबर के साथ एक प्रार्थना पत्र भेजने के लिए कहा है ताकि चार सदस्यी समिति उनकी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कर सके। समाजवादी छात्र सभा रुहेलखंड इकाई के अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव कुलदीप गोला के नेतृत्व में सछास ने परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा।
प्रदीप यादव ने परीक्षा नियंत्रक को बताया कि किस तरह छात्रों को अनुत्तीर्ण किया गया है, जिसको लेकर उनमें आक्रोश है। कुलदीप गोला ने मांग की कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बीटेक, बीए, बीकॉम, बीएससी के बहुत सारे विषयों के मूल्यांकन से छात्र संतुष्ट नहीं है। इन छात्रों का पुनर्मूल्यांकन कराया जाए।
इस दौरान प्रदेश सचिव सय्यद फरहान अली, महानगर अध्यक्ष अजय पटेल, महानगर महासचिव ध्रुव सिंह, विधानसभा सभा अध्यक्ष शहजाद मलिक, विपिन चौधरी व अन्य मौजूद रहे।
