रामपुर: कार सीखने निकले युवक ने वृद्धा को मारी टक्कर, मौत
रामपुर/मिलक, अमृत विचार। नगर में अज्ञात कार चालक ने वृद्ध महिला को कार से रौंद दिया। जिसकी मौके पर ही मौत ही गयी। आनन फानन में मृतका को जिला अस्पताल भर्ती कराया, जहाँ डॉक्टर ने वृद्ध महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना सुबह साढ़े छः बजे की है। नगर के नसीराबाद मोहल्ला निवासी 60 …
रामपुर/मिलक, अमृत विचार। नगर में अज्ञात कार चालक ने वृद्ध महिला को कार से रौंद दिया। जिसकी मौके पर ही मौत ही गयी। आनन फानन में मृतका को जिला अस्पताल भर्ती कराया, जहाँ डॉक्टर ने वृद्ध महिला को मृत घोषित कर दिया।

घटना सुबह साढ़े छः बजे की है। नगर के नसीराबाद मोहल्ला निवासी 60 वर्षीय सोमवती दूध लेने के लिए पटवाई रोड स्थित पाल डेरी पर जा रही थी। इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रही कार नंबर UP22 AQ 2245 ने सोमवती को बुरी तरह रौंद दिया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इस दौरान कार का दायीं ओर का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
मौका पाकर कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया।घटना स्थल पहुंचे परिजन महिला को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने सोमवती को मृत घोषित कर दिया। परिजन कार को भी अस्पताल ले आये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया तथा शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।बताया जा रहा है कि कार चालक नवयुवक है तथा वह सुबह कार सीखने निकला था।
