हरदोई: राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर रक्तदाताओं को किया जाएगा सम्मानित
हरदोई। 1 अक्टूबर को स्वैच्छिक रक्तदान दिवस मनाया जाएगा। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर लोगों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की है। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी 1 अक्टूबर 2021 को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के रूप मे मनाया जाएगा। इस सम्बन्ध …
हरदोई। 1 अक्टूबर को स्वैच्छिक रक्तदान दिवस मनाया जाएगा। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर लोगों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की है।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी 1 अक्टूबर 2021 को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के रूप मे मनाया जाएगा। इस सम्बन्ध में जनमानस में स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूकता एवं अधिक से अधिक स्वैच्छिक रक्तदाताओं को जोड़ने हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
इस साल राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस 2021 की विषय वस्तु गिव ब्लड एण्ड कीप द वर्ल्ड बीटिंग है। इस अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए प्रचार प्रसार और इससे सम्बन्धित विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के साथ ही स्वैच्छिक रक्तदाताओं/रक्तदाताओं को सम्मान दिया जाएगा।
