बरेली: 143 उत्तर पुस्तिकाओं की रैंडम चेकिंग, नहीं मिली कमी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बीए, बीएससी व बीकॉम के रिजल्ट में एबीवीपी कार्यकर्ताओं और छात्रों के द्वारा गड़बड़ी के आरोप पर 143 उत्तर पुस्तिकाओं की रैंडम चेकिंग करायी गई। दोबारा मूल्यांकन में कोई भी अनुत्तीर्ण छात्र उत्तीर्ण नहीं पाया गया। बुधवार को भी एबीवीपी ने रिजल्ट को लेकर शिकायत की। कार्यकर्ताओं ने …

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बीए, बीएससी व बीकॉम के रिजल्ट में एबीवीपी कार्यकर्ताओं और छात्रों के द्वारा गड़बड़ी के आरोप पर 143 उत्तर पुस्तिकाओं की रैंडम चेकिंग करायी गई। दोबारा मूल्यांकन में कोई भी अनुत्तीर्ण छात्र उत्तीर्ण नहीं पाया गया। बुधवार को भी एबीवीपी ने रिजल्ट को लेकर शिकायत की। कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक भवन में जमकर नारेबाजी की। परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद ने उनकी समस्या सुनी। उसके बाद सभी कुलपति प्रो. केपी सिंह से मिले और अपनी मांगे रखीं। जिसके बाद कुलपति के आदेश पर परीक्षा नियंत्रक ने चार सदस्यी टीम गठित की है। छात्र ईमेल के जरिए या फिर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में लिखित शिकायत 7 अक्टूबर तक कर सकते हैं।

25 सितंबर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने छात्रों के साथ सबसे पहले परीक्षा नियंत्रक का घेराव किया था। छात्रों का आरोप था कि बीसीए की तरह ही बीएससी, बीए व बीकॉम के रिजल्ट में गड़बड़ी हुई है और उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच की जाए। इसके बाद कुलपति कार्यालय में रिजल्ट व अन्य मांगों को लेकर नारेबाजी के दौरान जमकर धक्का-मुक्की हुई थी। छात्रों के हंगामे के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने तुरंत रैंडम चेकिंग का आदेश दिया था।

इसी के तहत विशेष टीम के द्वारा अलग-अलग पाठ्यक्रमों के 143 छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन कराया गया, जिसमें कोई भी अनुत्तीर्ण छात्र उत्तीर्ण नहीं पाया गया। मीडिया सेल से दी गई जानकारी के मुताबिक बुधवार को भी एबीवीपी व छात्रों ने रिजल्ट में गड़बड़ी की शिकायत की। जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने दूरदराज से आने वाले छात्रों की समस्याओं के निराकरण के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है जिससे छात्र-छात्राओं को अग्रिम प्रवेश में किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रधान सहायक परीक्षा विभाग मनुजदत्त शंखधार, वरिष्ठ सहायक गोपनीय विभाग रविकांत भारती, संजीव कुमार और प्रेमकिशोर की चार सदस्यी टीम का गठन किया है। छात्र-छात्राएं रिजल्ट संबंधी शिकायत [email protected] पर मेल कर सकते हैं जो छात्र-छात्राएं व्यक्तिगत रूप से अपनी शिकायत देना चाहते हैं वह इन सदस्यों में से किसी को भी विश्वविद्यालय कार्यालय समय में 7 अक्टूबर तक अपनी शिकायत दे सकते हैं।

परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद ने समिति को साफ कहा है कि शिकायतों में किसी भी प्रकार लापरवाही नहीं की जाए। छात्र-छात्राओं को ध्यान देना होगा कि प्रार्थना पत्र देने से पहले वह अपना आत्मअवलोकन स्वंय कर लें ताकि इस जांच प्रक्रिया में विश्वविद्यालय का समय न बर्बाद हो।

संबंधित समाचार