बिजनौर: शादी का दबाव डालने पर प्रेमी ने दोस्त संग मिलकर की थी प्रियंका की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बिजनौर, अमृत विचार। शादी का दवाब डालने पर खफा प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर छात्रा की हत्या की थी। बाद में उसका शव गन्ने के खेत में फेंक दिया था। 24 घंटे के अंदर पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमी व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ …

बिजनौर, अमृत विचार। शादी का दवाब डालने पर खफा प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर छात्रा की हत्या की थी। बाद में उसका शव गन्ने के खेत में फेंक दिया था। 24 घंटे के अंदर पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमी व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल लिया है। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद कर लिया है। आरोपियों का चालान कर दिया गया है।

हत्या की वारदात बढापुर थान क्षेत्र के ग्राम अल्हेदापुर खजुआ उर्फ कोपा इलाके की है। 26 सितंबर को गांव निवासी स्व. हरस्वरूप की 21 साल की बेटी प्रियंका का रक्त-रंजित शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला था। धारदार हथियार से उसके पेट पर वार कर मौत के घाट उतारा गया था। सूचना मिलने पर पुलिस के साथ ही रोते-बिलखते परिजन भी मौके पर आ गए। मृतका की मां की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी।

परिजनों का कहनाथा कि 25 सितंबर की रात प्रियंका घर में सोई थी, लेकिन जब अगले दिन आंख खुली तो वह गायब थी। इसके बाद प्रियंका की तलाश शुरू कर दी थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद खुलासे के लिए एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने थाना पुलिस के अलावा एसओजी को खुलासे में लगाया था। 24 घंटे के भीतर पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दो को गिरफ्तार कर लिया।

गला घोंटने के साथ ही धारदार हथियार से किए थे कई वार
खुलासा करते हुए एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने बताया कि इस मामले में नौवहार उर्फ नीव पुत्र राजन निवासी ग्राम भैसा थाना शिवाला कला व रोहित पुत्र जगदीश सिंह सैनी निवासी ग्राम झिलमिला थाना नगीना देहात को बूढावाला चुंगी नगीना से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि नौबहार उर्फ नीव की ननिहाल ग्राम अल्हेदादपुर खजवा उर्फ कोपा में है। करीब तीन साल से वह अपनी नानी के यहां पर रहकर एक हड्डी रोग चिकित्सक के यहां पर कंपाउंडरी करता था। इस दौरान उसके प्रियंका से प्रेम संबंध हो गए।

दोनों चोरी छुपे मिलने लगे, लेकिन बाद में नौबहार के मामा व अन्य ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई। जिस कारण नौबहार को वापस उसके घर भेज दिया गया। एसपी ने बताया कि इसके बाद भी वह अक्सर प्रियंका से मिलने उसके गांव आता था। हालांकि प्रेम प्रसंग होने के बाद भी नौबहार उससे शादी नहीं करना चाहता था, जिसकी वजह थी कि दोनों अलग-अलग जाति के थे। बकौल एसपी, इधर प्रियंका उस पर लगातार शादी करने का दवाब डाल रही थी।

इंकार करने पर प्रियंका ने रिपोर्ट दर्ज कराने की चेतावनी दी तो नौबहार ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया। इसमें उसने अपने साथी रोहित को भी शामिल कर लिया। वारदात की रात नौबहार व रोहित प्रियंका के गांव पहुंचे और उसे मिलने के लिए फोन करके बुलाया। प्रियंका के आने के बाद खेत में ले जाकर उसका गला घोंटने के साथ ही चाकूनुमा कटर से कई वारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। बाद में शव फेंककर फरार हो गए थे। पुलिस उनके पास से वारदात में प्रयुक्त हथियार व बाइक बरामद कर ली है। दोनों आरोपियों का चालान कर दिया गया है।

संबंधित समाचार