अमेठी: जगदीशपुर में सड़क समस्या को लेकर ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन, की ये मांग
जगदीशपुर (अमेठी)। जिले में मंगलवार को सड़क समस्या को लेकर वहां के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने गांव के विभिन्न रास्तों पर रोड नहीं तो वोट का बोर्ड लगाकर अपनी मांग को लेकर आवाज उठा रहे हैं। बता दें कि जगदीशपुर विकास खंड के अंतर्गत मिश्रौली ग्राम पंचायत के अंतर्गत लाला ईश्वरी …
जगदीशपुर (अमेठी)। जिले में मंगलवार को सड़क समस्या को लेकर वहां के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने गांव के विभिन्न रास्तों पर रोड नहीं तो वोट का बोर्ड लगाकर अपनी मांग को लेकर आवाज उठा रहे हैं।
बता दें कि जगदीशपुर विकास खंड के अंतर्गत मिश्रौली ग्राम पंचायत के अंतर्गत लाला ईश्वरी दास गांव के निवासियों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का बोर्ड लगा दिया है। गांव वालों ने बताया कि देश को आजाद हुए 70 साल हो गए हैं। सब कुछ बदल गया, लेकिन इस गांव की हालत जस की तस बनी हुई है।
इसके अलावा गांव में आवागमन के लिए सड़क भी नहीं बन सकी है। इस संबंध में जिले के उच्च अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों से भी कई बार गुहार लगाई, लेकिन नतीजा वैसा का वैसा ही बना हुआ है। उन्होंने बताया कि हमारे आवागमन के लिए कोई सड़क नहीं है। हम सभी लोग पगडंडी व रेलवे के किनारे खड्ड में तब्दील खतरनाक रास्ते से आते जाते हैं।
जब कभी किसी की तबियत खराब होती है तो कंधे या चारपाई का इस्तेमाल करते हुए लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर आते हैं। क्योंकि एम्बुलेंस के लिए आने जाने का रास्ता नहीं होने के चलते एक किलोमीटर दूर ही रूक जाती है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि वर्तमान भाजपा सरकार की केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी और जगदीशपुर विधानसभा से विधायक व प्रदेश सरकार में गन्ना राज्यमंत्री सुरेश पासी अमेठी प्रभारी मोहसिन रजा व भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी विकास के बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं, लेकिन हकीकत बिल्कुल अलग है। इस गांव की हालत भाजपा सरकार के विकास की पोल खोल रही है।
