भाजपा प्रदेश प्रभारी गौतम के खिलाफ कांग्रेसियों में उबाल, कोतवाली में आ धमके

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अपशब्द बोलना भारी पड़ गया। जिसको लेकर अब कांग्रेसी नेताओं में उबाल है। कांग्रेसियों नेताओं आज कोतवाली में आ धमके और भाजपा प्रदेश प्रभारी गौतम के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर कोतवाल को ज्ञापन सौंपा। …

हल्द्वानी, अमृत विचार। भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अपशब्द बोलना भारी पड़ गया। जिसको लेकर अब कांग्रेसी नेताओं में उबाल है।

कांग्रेसियों नेताओं आज कोतवाली में आ धमके और भाजपा प्रदेश प्रभारी गौतम के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर कोतवाल को ज्ञापन सौंपा।

कांग्रेसियों नेताओं का कहना है कि ऐसे नेता जनता की क्या रक्षा करेंगे जिनको शब्दों की मर्यादा तक पता नहीं। कांग्रेसियों ने आपत्ति जताते हुए भाजपा प्रदेश प्रभारी से माफी मांगने को कहा।

भाजपा उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी दुष्यन्त गौतम द्वारा काग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी पर पाकिस्तान पिल्ला जैसे नीच टिप्पणी के विरोध में यूथ काग्रेस कार्यकर्ताओं मे गुस्सा भड़क गया जिसके विरोध आज हल्द्वानी कोतवाली में कोतवाल को तहरीर देकर तत्काल मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव हृदयेश कुमार आर्या ने कहाँ बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने काग्रेस के राष्ट्रवादी नेता राहुल गांधी पर की टिप्पणी शर्मनाक है तत्काल मुकदमा कर कानूनी कार्यवाही करे पुलिस तकि ऐसी भाषा पर रोक लग सके।

काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहाँ भाजपा के प्रदेश प्रभारी का मानसिक संतुलन खराब हो गया है उनको इलाज की जरूरत है प्रभारी के बयान से भाजपा का असली चरित्र जनता के सामने आ गया है।इस मामले में करोड़ों युवाओ की भावनाएं आहत हुई है।भाजपा नेताओं को इस मामले में सार्वजनिक माफ़ी भी माँगनी चाहिए।

तहरीर सोंपने वालो में प्रमुख रूप से विशाल भारती रवि आर्या अजंय साह पंकज अधिकारी राहुल सिडोडी प्रवेश आंसारी सचिन टम्टा अभिषेक आर्या समेत तमाम युवा काँग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें।

संबंधित समाचार