बरेली: हाईटेंशन की चपेट में आया ट्रक चालक
बरेली, अमृत विचार। ट्रक की छत पर खड़े होकर तिरपाल बांध रहा चालक सोमवार को हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलस गया। घायल चालक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआती उपचार के बाद डाक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है। राजस्थान का रहने वाला 21 वर्षीय …
बरेली, अमृत विचार। ट्रक की छत पर खड़े होकर तिरपाल बांध रहा चालक सोमवार को हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलस गया। घायल चालक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआती उपचार के बाद डाक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है।
राजस्थान का रहने वाला 21 वर्षीय करण सिंह पुत्र काठू सिंह ने बताया कि वह सुबह बहेड़ी हाईवे के पास एक फैक्ट्री से लकड़ी लेकर वापस जा रहा था। इसी बीच तिरपाल डालने के लिए ट्रक पर चढ़ा। ट्रक के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से करण झुलस गया। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी फैक्ट्री मालिक को दी। उन्होंने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने सीएससी के लिए भेजा, जहां हालत गंभीर होने पर ट्रक चालक को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
